कहानी शुरू होती है पिछले रविवार (22 जनवरी 2023) से, सुबह-सुबह थोडा खेले और दोपहर तक सारा घरेलू काम से छुटकारा लेकर बैठ कंप्यूटर के पास थोड़े गाने सुने और फिर सामने youtube पर रिकेमंड हुआ atisfya – I am a Rider | Imran Khan | Card Thief Story | Now You See Me 2 Scene वीडियो इसको दो बार देखा उसके बाद deadpool की मूवी का एक वीडियो और देखा और चुल हुई दोनों मूवी देखने की लेकिन यह दोनों (deadpool-1 और deadpool-2) मिले कंहा?
गूगल से पूछा गया उसने कहा hotstar के पास जाओ मैंने सोचा इसकी भी प्राइम मेंबर शिप कंहा से ली जाए (#कबाड़ी जाए) यह भी सवाल था……शाम तक कॉल किया गया भुआजी के लडके को और hotstar के पासवर्ड मांगे गये (#जुगाड़). यह वयवस्था तो हो गयी लेकिन….किन्तु….परन्तु उसपर तो यह फ़िल्में इंगरेजी
में थी तो मेरे अन्दर निकला (करे तो करे क्या……?)
फिर कुछ और जुगाड़ बैठाने की कोशिश की गयी लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली उसने कहा netflix पर देख ले वहां हो सकता है मिल जाए तो netflix के pasword का जुगाड़ भी वहीँ से हुआ…..प्रोफाइल सलेक्ट करते ही सामने money heist का पोस्टर दिखा और 1-2 साल पुरानी प्यास जगी, कुछ दोस्तों से सुन रखा था इसके पोजिटिव रिव्यू के बारे में और सोशल मिडिया पर थोड़े बहुत वीडियो भी देख रखे थे यह सारी बाते सेकेण्ड के कुछ ही हिस्सों में आँखों के आगे आ खड़ी हुई…आँखों की पुतलियाँ बड़ी हुई और चेहरे पर हल्की सी मुस्कान….
यह सारी बातें चल ही रही थी उधर से नीतू ने कहा ठीक है वो नहीं तो यही सही, यही देख ले और मैंने उसे ठीक है बोल कर कॉल कट कर दिया क्लिक किया पोस्टर पर
उसने (मोबाइल ने) भाषा और सब टाइटल के बारे में जानना चाहा तो मैंने भाषा हिन्दी चुनी और सब टाइटल को किया ऑफ.
रात 8 बजे रजाई ओढ़ कर आराम से लेट गया और लेटने से सोने (नींद आने के) बिच में कितना समय लगा होगा क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं? चलिए बता देता हूँ वो समय था सुबह के चार बजे, जी हाँ यह वेबसिरिज इतनी ज्यादा जबरदस्त लगी की कब इतना समय गुजरा पता भी नहीं लगा.
2 दिन और 3 रात में पुरे 5 सीजन देख कर कम्प्लीट किये इसी चक्कर में खास दोस्त की शादी में रातीजोगा भी अटेंड नहीं कर सका (माफ़ करना दोस्त उस सफेद झूठ के लिए) Part-1 624 min., Part-2 416 min., Part-3 391 min., Part-4 402 min., Part-5 544 min. कुल 2,377 घण्टे की थी यह वेबसीरिज.
मुझे पता है मैंने यह कोई महान काम तो किया नहीं और न ही कोई रिकोर्ड स्थापित किया है बस आज रविवार था तो सोचा पिछले हफ्ते की रिपोर्ट लिखी जाए तो यही हुआ जो मेरे जीवन में अनोखा और पहली बार हुआ था, इस चक्कर में मेरे काम और रिश्तों पर बहुत असर पड़ा चाहे वो मेरे पर्सनल काम हो या एकेडमी के कार्य और स्वास्थ्य पर पड़ना तो लाजमी था ही.
जैसे ही तीसरी रात को यह वेबसिरिज कम्प्लीट हुई तुरंत प्रभाव से netflix एप्लीकेशन को डिलीट किया गया और आगे से ऐसा बेहूदा काम न करने की सीख भी ली. और दो और रात लगा कर पिछली रातों की नींद को पूरा किया और अपने काम ध्यान देने का निर्णय लिया.
मिलेंगे अगले हफ्ते एक और पर्सनल ब्लॉग में.
