आप तो जानते ही होंगे ना इस जगह को यहां एकबार तो आए ही होंगे… यह है लुणकनसर का भगत सिंह स्टेडियम जो कि अब कहीं स्टेडियम जैसा कुछ कुछ नजर आने लगा है, इन फोटोज के अंदर आप जो मिट्टी देख रहे हैं यहां पर जानवर और मानव मल के अलावा पानी पूरे मोहल्ले की गंदगी थी लेकिन अब यह जगह बदलती हुई नजर आने लगी है।
यह जो दूर से आते ट्रेक्टर अपने साथ मिट्टी ला रहे हैं वो इस मिट्टी के नीचे उस गंदगी के साथ इस स्टेडियम के बुरी और तरसती हालत को भी दबा देंगें।
यह स्टेडियम पता नहीं कितने राजनेताओं के हेलीकॉप्टर का हेलीपेड भी रह चुका है लेकिन किसी ने सुध बुध नहीं पूछी इससे…
और मेरी याद में तो यह जगह खेल के लिए खिलाड़ियों से ज्यादा आर्मी, चरवाहों और घुमंतू लोगों ने काम में ली होगी।
