आरती आई होगी यहां अपने प्रेमी के प्रेम पत्र को पाने के लिए अपने ननिहाल जाने वाली बस में चढ़ने के बहाने और अपना नाम प्रेमी के दिल में देखकर मन ही मन कितना शरमाई होगी और बत्तीसी में नाखून दबा कर बाहर भागी होगी और बाहर सड़क किनारे खड़े होकर मिट्टी में अपने सेंडिल से वैसा ही दिल बनाया होगा अपना और अपने प्रेमी का शॉर्ट नाम लिखा होगा। और फिर किसी के आ जाने की भनक से वही सेंडिल फेर दी होगी।
क्या प्रेमी को पता चला कि उसका यह छोटा सा प्रेम पत्र उसकी प्रेमिका को मिला?

Facebook post (3/4/2023)
