तेज रफ्तार से दौड़ती मोटरसाइकिल, गाड़ी में बजता बहुत ही तेज म्यूजिक और बुलेट के बजते हुए पटाखे ये सब किस लिए होते हैं..?
तुम जब दोनों पैर आगे से बाहर निकाल कर मोटरसाइकिल के हैंडल को दो अंगुलियों से पकड़ कर तेल की टँकी से चिपककर किसी के पास से बिना किसी कारण बहुत ही तेज रफ्तार से निकलते हो तो उसके मुंह से एक ही बात निकलती है कौन हैं ये चु*या। तुम्हें किसी के सामने खुद को प्रूव करना है कि तुम कुछ हो तो उसके लिए ऊपर लिखी बातों में से एक भी जरूरी नहीं है, जरूरी है तो तुम्हारे काम से लोग तुम्हें जाने ना कि इन चु*या हरकतों से।
माना कि तुम बड़े हो चुके हो और लोगों की अटेंशन तुम्हें चाहिए पर ये एक मात्र तरीके तो नहीं ही हो सकते…थोड़ी देर बाद एम्बुलेंस में तुम होगे और वो उसी रफ्तार से भाग रही होगी जिस रफ्तार से तुम लोगों को दिखाना चाहते थे कि कोई तो है उनके पास और हाँ तुम्हें आलरेडी मिल चुकी है अटेंशन उन लोगों की जिन्होंने तुम्हें एम्बुलेंस में डाला है, और उन लोगों की भी जो तुम्हें एक व्हाट्सएप फॉरवर्ड पर पढ़ रहे होंगे या अखबार के किसी कौने में।
और तुम्हारे घरवालों को शायद जीवनभर के दुःख और दर्द।
तुम्हारी बॉल्स में इतना दम नहीं है क्या जो तुम्हें ये हरकतें करनी पड़ रही है।
(अपशब्दों के लिए माफी)
